आईपीएल की नीलामी से बीसीसीआई को हो सकती हैं 6 अरब की कमाई, कई देशों की जीडीपी से ज्यादा
मुंबई
बिना इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के जिक्र के क्रिकेट की कोई बात पूरी नहीं होती। आईपीएल दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्यौहार बन चुका है। यह दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है। आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकारों के द्वारा बीसीसीआई को करीब 46,500 करोड़ रुपये की कमाई होना तय है। साल 2023 से 2027 के बीच 410 आईपीएल मैचों के लिए पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार) 23,575 करोड़ रुपये में बिका हैं। यानी प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये के मीडिया राइट्स बिके हैं। वहीं, पैकेज बी से 20,500 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा पैकेज सी ने 2400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है। अभी पैकेज डी भी आना है। माना जा रहा है कि मीडिया राइट्स की बोली का यह आंकड़ा 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है। खास बात यह है कि यह रकम दुनिया के कई देशों की जीडीपी से अधिक है।
आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए इस पार 4 विशेष पैकेज हैं। इनमें प्रत्येक सत्र के 74 मैचों के लिए दो दिन तक ई-नीमाली हुई है। यह नीलामी साल 2023 से साल 2027 तक पांच साल की अवधि में होने वाले मैचों के लिए है। इसमें आखिरी के दो वर्षों में मैंचों की संख्या को बढ़ाकर 94 करने का प्रावधान है। इन चार पैकेज में पहले पैकेज ए में बेस प्राइस 49 करोड़ रुपये प्रति मैच है। इसमें भारतीय उपमहाद्वीप एक्सक्लूसिव टीवी (प्रसारण) अधिकार शामिल हैं। पैकेज बी में बेस प्राइस 33 करोड़ रुपये प्रति मैच है। इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार शामिल हैं। पैकेज-सी में बेस प्राइस 11 करोड़ रुपये प्रति मैच है। इसमें प्रत्येक सत्र में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल अधिकार शामिल हैं। वहीं, पैकेज-डी में बेस प्राइस 3 करोड़ रुपये प्रति मैच है। इसमें सभी मैचों का विदेशी बाजार के लिए टीवी और डिजिटल के लिए संयुक्त अधिकार शामिल है। आईपीएल के मीडिया राइट्स की बोली से बीसीसीआई को मिलने वाली रकम दुनिया के कई देशों की जीडीपी से अधिक होने वाली है। माना जा रहा है, कि चारों पैकेज की नीलामी के बाद बीसीसीआई को 6 अरब डॉलर तक की रकम मिल सकती है। इस तरह यह रकम दक्षिण सूडान, बार्बाडोस, मालदीव, फिजी, बुरुंडी, ग्रीनलैंड, भूटान, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, सैन मैरिनो और गाम्बिया जैसे देशों की जीडीपी से अधिक है।