एसडीएम ने लिया बाढ़ सुरक्षा के इंतजामों का जायजा
ऋषिकेश। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने गंगा और सौंग नदी किनारे बसे आबादी क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। सिंचाई विभाग को बाढ़ की रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पर्वतीय क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के मद्देनजर बुधवार को गंगा और उसकी सहायक सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना को लेकर एसडीएम ऋषिकेश बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी पहुंचे। यहां बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को देखा और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारी को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सौंग नदी के किनारे बसे ग्राम चकजोगीवाला, छिद्दरवाला, जोगीवाला माफी आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया।
प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था नहीं होने पर एसडीएम ने आपदा मद से कार्य कराने को मंजूरी देते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भू कटाव रोकने के लिए सौंग नदी को चैनलाइज करने और गंगा किनारे तारजाल लागने के निर्देश दिए। मौके पर एसडीओ सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल, अवर अभियंता कुलदीप कुमार, राजस्व उप निरीक्षक रिजवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, चकजोगीमाफी प्रधान एसएस कैंतुरा आदि मौजूद रहे।