आर्थिकी और रोजगार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को प्रोत्साहन
देहरादून
उत्तराखंड वेंचर फंड से राज्य में आर्थिकी और रोजगार बढ़ाने वाले स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस फंड से कृषि, मत्स्य पालन, हॉर्टीकल्चर, डेरी आदि के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दिया जाए। विदित है कि राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 200 करोड़ का वेंचर फंड तैयार किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि सोशल वेंचर के तहत अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों व महिलाओं को स्थानीय उत्पादों से तैयार होने वाले उत्पादों के स्टार्टअप स्थापित करने में सहायता दी जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में निजी क्षेत्र के निवेश को भी प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में स्टार्टअप को पंजीकृत किया जाए।
राज्य में 1092 स्टार्टअप
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 1092 स्टार्टअप, 13 राज्य मान्यता प्राप्त इन्क्यूबेटर्स व 200 से अधिक पंजीकृत मेन्टर्स हैं। देहरादून जिले में सर्वाधिक 549 स्टार्टअप व 7 इन्क्यूबेटर्स, हरिद्वार में 200 स्टार्टअप एव उधमसिंह नगर में 112 स्टार्टअप हैं। बैठक में सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव रोहित मीणा, मनुज गोयल आदि मौजूद रहे।