धूमधाम से मनाई जाएगी पं. गोविंद बल्लभ की जयंती
चम्पावत। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। गांधी चौक में कार्यक्रम प्रभारी गिरीश चंद्र उप्रेती की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया कि 10 सितंबर को स्व. पंत की 136वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार और प्रदेश सह प्रभारी ललित भट्ट ने बताया कि स्व. पंत की जयंती को लेकर पूरे प्रदेश में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए लोहाघाट में सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए हैं। बैठक में पूजा अधिकारी, जीवन गहतोड़ी, रमेश चंद्र, तनुज उप्रेती, त्रिभुवन चंद्र पांडे, विजय जोशी आदि रहे।