पाकिस्तानी जायरीनों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाया चेंकिग अभियान
रुड़की। उर्स में आने वाले पाकिस्तानी जायरीनों की सुरक्षा के मद्देनजर बीडीएस,डॉग स्क्वायड और खुफिया विभाग की टीम ने मेला क्षेत्र में चेंकिग अभियान चलाया। दरगाह साबिर पाक के उर्स/मेले में शिरकत करने के लिए पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था 26 सितंबर को पिरान कलियर पहुंचेगा। रविवार को उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीडीएस, डॉग स्क्वायड और खुफिया विभाग ने उर्स/मेला क्षेत्र में दरगाह कार्यलय,साबरी गेस्ट हॉउस और मुसाफिर खाना समेत अन्य स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। एसआई ललित मोहन ने बताया कि पाकिस्तानी जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उर्स/मेला क्षेत्र में भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की गई है और आगे भी समय समय पर चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान एसआई ललित मोहन,मनजीत सिंह, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार, मोहन सिंह और खुफिया विभाग की टीम आदि मौजूद रहे।