जसपुर में एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीददारी
काशीपुर। एक अप्रैल से होने वाली गेहूं की खरीद को लेकर अफसर पूरी तरह से मुस्तैद है। खरीद के लिए नौ सेंटर बनाये हैं। नैफेड भी अपने तीन सेंटर बनाएगा। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने खाद्य विभाग के अफसरों की बैठक लेकर गेहूं खरीद की समीक्षा की। एसएमओ नलनीकांत ने बताया कि छह सेंटर सोसाइटी और तीन सेंटर खाद्य विभाग लगाएगा । तीन सेंटर नैफेड के लगने बाकी है। उनकी सूची नहीं आई है। एसडीएम ने गेहूं खरीद पूरी पारदर्शिता से करने को कहा है। यहॉ वीपी त्रिवेदी मौजूद रहे।