सरकारी राशन विक्रेता मई का राशन नहीं बांटेंगे
चमोली। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन थराली की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 मई से तहसील थराली के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। ब्लॉक अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया कि जब तक डीलरों का पुराना लाभांश, पल्लेदारी, ढुलान का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा और डीलर राशन नहीं उठाएंगे। इस अवसर पर संगठन के महासचिव युगल उनियाल, रमेश चंद, कुंदन सिंह, दीपू रावत,देवेंद्र सिंह, भगवत सिंह, महेंद्र सिंह राणा,दीवान राम, महावीर सिंह, मोहन सिंह,जीत सिंह, हरपाल सिंह, खिलाफ सिंह, गब्बर सिंह, मीना देवी, हरपाल सिंह, गोपाल दत्त, रणजीत सिंह, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे।