सांसद से की निर्माण कार्यों की मांग
श्रीनगर गढ़वाल। डागर पट्टी संघर्ष समिति के संयोजक गौरव राणा ने डागर पट्टी के विभिन्न गांवों में टिन शेड एवं बारात घरों का निर्माण कराए जाने की मांग सांसद तीरथ सिंह रावत से की। इस दौरान उन्होंने सांसद को दिए ज्ञापन में ग्राम सभा थाती डागर, जाखी, गवाणा, राड़ागाड़, ग्वाड़, टोला आदि गांवों में बारात घर व पंचायत घर तथा पंचबक्तेश्वर महादेव मंदिर, क्षेत्रपाल देवता मंदिर में टिन शेड का निर्माण व राइंका चौकी में क्रीड़ा प्रांगण की चाहरदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग की।