शिशु मंदिरों में दी जा रही अच्छी शिक्षा व संस्कार: किशोर सजवाण
श्रीनगर गढ़वाल। सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने अभिभावकों के समक्ष पठन-पाठन, वेश-भूषा, भोजन, छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की। इसके साथ ही अभिभावकों ने विद्यालय के पठन-पाठन आदि क्रियाकलापों पर संतुष्टि जाहिर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किशोर सजवाण ने कहा की विद्या भारती के स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही अच्छे संस्कार भी प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये योगेंद्र सिंह रमोला ने विद्या भारती के लक्ष्य व उद्देश्य से अवगत कराया। इस मौके पर ओमप्रकाश, पुष्कर, गजपाल, किरन, कपिल पाल, चंद्रेश्वरी, मोनिका, आशुतोष आदि शिक्षक मौजूद थे।