भाषण में सानिया व चित्रकला में डौली ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल। हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय आदर्श इण्टरमीडिएट कॉलेज कीर्तिनगर में नशा मुक्ति विषय पर सीनियर वर्ग (कक्षा- 9 से 12) में भाषण एवं जूनियर वर्ग (कक्षा- 6 से 8) में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 की सानिया ने प्रथम स्थान, अनुपमा ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 12 की हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक विद्यालय के शिक्षक नवीन यादव, रविंद्र रावत एवं बीना रावत रही। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8 की डौली ने प्रथम स्थान, कक्षा 7 की खुशी ने द्वितीय एवं मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक संदीप मैठाणी, मंजू खत्री एवं अंजू ध्यानी रहे। इस मौके पर समाजसेवी डॉ. प्रदीप अण्थवाल, कोतवाली कीर्तिनगर के एसएसआई धनराज सिंह बिष्ट, एसआई रीना नेगी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह असवाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संचालन विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं प्रवक्ता कमलेश चंद्र जोशी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने सभी अतिथियों एवं हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।