मातृ दिवस पर आरती उतारकर किया माताओं का सम्मान
श्रीनगर गढ़वाल। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर में मातृ दिवस पर मातृ सम्मान व अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर अभिभावक माताओं को तिलक लगाकर और उनकी आरती उतारकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भगवान प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि नई पीढ़ी का रूझान पाश्चात्य संस्कृति की ओर ज्यादा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने अभिभावकों से अपने पाल्यों को संस्कारित बनाने व अपनी संस्कृति से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र मैठाणी कमजोर छात्रों के विकास के लिए विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिले इसके लिए आधुनिक तकनीकी अपनाई जा रही हैं। सुरेंद्र बलोनी व सुरेश पोखरियाल ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। बच्चों को केवल पुस्तकीय शिक्षा पर ही निर्भर न रखें। कार्यक्रम संयोजिका मोनिका पांडे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन प्रदीप खंकरियाल ने किया।