बजाज ग्राम विकास संस्था स्कूली बच्चों को टी-शर्ट बांटी
रुद्रपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय सर्वोदय ज्ञान मंदिर देवरी में जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था व ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 16 टी शर्ट बांटी। इसमें 16 बच्चों को लाभांन्वित किया गया। बाबा दरियानाथ कमेटी के सचिव बीएस कोटिया के हाथों टी-शर्ट वितरित की गई। यहां जगदीश गुर्जर, बलवंत धामी रहे।