विधायक गड़िया ने गांव-गांव जाकर सुनीं लोगों की समस्या
बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने शनिवार को क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्राम पंचायत पपों, रतायस, गापानी, सुंदिल, जुनायल पहुंचे। जन संपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकराी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। लोगों ने बिजली, पानी व सड़क की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, मंडल अध्यक्ष बहादुर खाती, गणेश सुरकाली, हरीश मेहरा,सुरेश कालाकोटी, ग्राम प्रधान जुनायल मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।