जलभराव की समस्या के समाधान को सीएम को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार। भारतीय समाज सुधार संस्था ने भगत सिंह चौक और रानीपुर मोड़ पर हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन भेजा है। बुधवार को संस्था की बैठक एक निजी होटल में आयोजित हुई। बैठक में जलभराव की समस्या को लेकर चर्चा की गई। संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि बारिश के बाढ़ नुमा पानी से निजात दिलाने के लिए टाउन प्लानर और विशेषज्ञ की टीम गठित होनी चाहिए। इस मौके पर विनोद मित्तल, सुखपाल सिंह राणा, दीपक अग्रवाल, मधुसूदन, महेश गौड़, रामदेव मौर्य, अनिल भारतीय, डॉ. दीपक देवरा, वीरेंद्र राघव, जोगेंद्र तनेजा आदि मौजूद रहे।