कच्ची शराब की तस्करी में दो गिरफ्तार
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने दो लोगों को देर रात कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस की तरफ से दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार रात चेतक पुलिसकर्मी गश्त कर थे। इस दौरान शांतरशाह गांव के निकट दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो लोगों को कच्ची शराब के पकड़ा है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि नीरज पुत्र धन्नू और रवि पुत्र राकेश निवासीगण बहादरपुर सैनी को पांच-पांच लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया है।