सट्टे की खाईबाड़ी करते अधेड़ गिरफ्तार
काशीपुर। बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पर्ची व 1460 रुपये की नगदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार देर शाम बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला किला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के आगे खाली प्लॉट में एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सट्टा पर्चियां, एक पेन व 1460 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 37 पक्का कोट बताया।