अलकनंदा की झील से सुपाणा-धारी मार्ग को खतरा, आवाजाही ठप
श्रीनगर गढ़वाल। चौरास-सुपाणा-धारी मोटरमार्ग पर लगातार अलकनंदा झील के कटाव के कारण खतरा बना हुआ है। सड़क का एक हिस्सा गंडासू गांव के पास धंस जाने से विगत दस दिनों से मोटरमार्ग बंद पड़ा है। सोमवार से ग्रामीणों की मांग के बाद पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर द्वारा यातायात सुचारु करने के लिए पहाड़ी का कटान कर सड़क पर आवाजाही के लिए काम शुरू कर दिया है। जबकि सड़क के सुधारीकरण और सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शासन को 49 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना बनने के बाद चैनल गेट के बाद अलकनंदा नदी में बनी झील के कारण झील के ठीक ऊपर से गुजरने वाले सुपाणा-धारी मोटरमार्ग पानी के कटान से मार्ग धंस रहा है। सड़क मार्ग धंसने के कारण क्षेत्र के कई गांवों के लोगों आवाजाही विगत दस दिनों से ठप पड़ी है। लोगों को पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सोहन प्रसाद पांडे, महावीर सिंह पुंडीर, शंकर सिंह कठैत, सुनील कठैत, लक्ष्मण सिंह, मस्तान सिंह, विक्रम सिंह, सोहन सिंह आदि ने कहा कि अलकनंदा की झील के कारण लगातार मोटरमार्ग का निचला हिस्सा कटान के कारण धंस रहा है। उन्होंने कहा कि मार्ग धंसने के कारण लोगों की आवाजाही ठप हो गयी है। जिससे लोगों को अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को लाने में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक एवं शासन-प्रशासन से सड़क मार्ग की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। जिससे लगातार हो रहे कटान के कारण सड़क मार्ग बाधित ना हो सके। लोगों ने उक्त समस्या को देखते हुए जल्द सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई है। पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता मनमोहन बिजल्वाण ने बताया कि सड़क मार्ग अलकनंदा की झील के कटान के कारण धंसने से क्षतिग्रस्त है। सोमवार से सड़क पर यातायात सुचारु करने के लिए ऊपरी पहाड़ी पर कटान कर सड़क तैयार की जा रही है। जल्द ही आवाजाही के लिए सड़क तैयार हो जाएगी। उक्त सड़क के सुधारीकरण के लिए शासन को 49 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है।