छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी
विकासनगर। हिमगिरी जी विश्वविद्यालय के विधिक सहायता एवं प्राधिकरण केंद्र ने विवि के सभागार में राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस एवं रोड सेफ्टी, ट्रैफिक अवेयरनेस पर परिसंवाद रखा, जिसमें छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे मे बताया गया। साथ ट्रैफिक नियम न तोड़ने की शपथ भी दिलवाई गई। परिसंवाद की शुरुआत स्कूल आफ लीगल स्टडीज के डिन डॉक्टर जेएन सिंह ने की, जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ सिविल जज सेक्रेटरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून, हर्ष यादव एवं सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस शशि भूषण नेगी उपस्थित रहे। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक शशि भूषण नेगी ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया एवं सभी छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम न तोड़ने की शपथ दिलवाई। वहीं वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव ने राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। कहा कि छात्र-छात्राओं को दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट लगाना चाहिए और वाहन चलते समय फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कहा इन सब बातों का ध्यान समेत छात्र-छात्राओं को रखना चाहिए। कहा इन सब का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा सकता है। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील कि वह अपने बच्चों को जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं, उन्हें वाहन चलाने को नहीं देना नहीं चाहिए। इस दौरान यश कुमार गुप्ता, दीपेंद्र रोहिल्ला, राज अचार्य, मिस्टी जैन, रितिका, कशिश पुष्कर, आस्था, हर्षिता, साक्षी, खुशी शुक्ला, कार्तिक राणा, सौरभ सिंह, आदि मौजूद रहे।