अंकिता हत्याकांड के सालभर पूरा होने पर कांग्रेस निकालेगी यात्रा
पौड़ी। बहुचर्चित अंकिता भंड़ारी हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकालने का फैसला लिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि 18 सितंबर को सुबह 11 बजे पौड़ी एजेंसी चौक से बस स्टेशन तक यह न्याय यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही इसी दिन शाम साढे़ 5 बजे एजेंसी चौक से बस स्टेशन तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। नेगी ने इस मामले में अभी तक न्याय का इंतजार है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वह उक्त समय पर यात्रा में हिस्सा ले।