बंदरों को पकड़ने के लिए पर्याप्त पिंजरे लगाएं:डीएम
पौड़ी। मुख्यालय पौड़ी में यातायात व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीएम ने अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें अफसरों को जिला मुख्यालय पर बने नए बस अड्डे के संचालन शुरु करने के लिए सभी स्टैक होल्डर से सलाह-मशवरा करके फीडबैक लेने को कहा। इस मामले में रिपोर्ट भी एक सप्ताह में देने के निर्देश दिए गए। ईओ नगर पालिका पौड़ी को शहर की आंतरिक सड़कों पर हर संभव पॉकेट पार्किंग के चिह्निकरण को भी कहा। परिवहन व पुलिस अफसरों से शहर में खड़े होने वाले कुल वाहनों की संख्या के साथ-साथ चौपहिया व दुपहिया वाहनों का डाटा मांगा गया। यही नहीं पौड़ी शहर में बंदरों की समस्या पर भी चर्चा हुई जिसमें बंदरों की सख्या पर काबू पाने के लिए ईओ को प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया। कहा कि बंदरों की नसबंदी की जाए ताकि इनकी संख्या पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही पकड़ने के लिए पर्याप्त पिंजरे भी लगाएं जाए। बैठक में एसडीएम अबरार अहमद,सीओ एसडी नौटियाल, आरटीओ अनीता चंद, ईओ पालिका गौरव भसीन आदि मौजूद रहे।