बगैर आईडी कमरा देने पर होटल संचालक का चालान
नैनीताल। शहर में कई आपराधिक वारदातों व पुलिस की सख्ती के बाद भी होटल संचालक बिना आईडी के पर्यटकों को कमरे उपलब्ध करा रहे हैं। तल्लीताल थाना पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान एक होमस्टे में भारी अनियमितता मिली। होम स्टे संचालक बिना आईडी के पर्यटकों को कमरे देता पाया गया। जिसके खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तल्लीताल क्षेत्र स्थित सूर्या होलीडे होम के रजिस्टर का निरीक्षण करने पर बिना एंट्री व आईडी के पर्यटकों को कमरे उपलब्ध कराए गए थे। जिस पर होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत दस हजार का चालान किया गया है।