सड़कों के डामरीकरण को मंजूरी देने की मांग
देहरादून
भाजपा चकराता क्वांसी मंडल की उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने चकराता ब्लॉक के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के डामरीकरण कार्य को मंजूरी देने की मांग की है। पत्र में कहा कि कुन्ना, म्यूढा, कोठा, खबौ, धणथा, गोठाड, सिलामू, सरना, लावड़ी, दत्तरोठा, राडकोठी, पणखेत, गाता, चामा, भटाड, कांडी, लाखामंडल के गांवों की सड़क बदहाल बनी हुई है, जिस कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने उक्त गांवों की सड़क डामरीकरण को मंजूरी देने की मांग की है।