वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेसियों ने पूजा-अर्चना की
हरिद्वार। धर्मनगरी में वाल्मीकि जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कनखल और भीमगोड़ा स्थित वाल्मीकि मंदिर में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं के साथ महर्षि वाल्मीकि के चित्र और मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर माथा टेका। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर व्यक्ति को अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पार्षद कैलाश भट्ट, राजेंद्र श्रमिक, सुरेंद्र तेश्वर आदि उपस्थित थे।