प्रशासक बैठने से पहले 2.50 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन करेंगे मेयर
हल्द्वानी
आगामी 30 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उसके बाद मेयर जोगेंद्र रौतेला अपना कार्यकाल पूर्ण करने से पहले शहर में हुए कुछ कार्यों का उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है। दो दिसंबर को निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है। तीन दिसंबर को रविवार और उसके बाद चार दिसंबर को नगर निगम की कमान प्रशासक के हाथों में सौंप दी जाएगी। इधर निकाय चुनावों की तैयारी में शहर के बड़े दिग्गज नेताओं से लेकर पार्षद तक जुट चुके हैं। वहीं नगर निगम अधिकारी शहर में कराए गए 28-30 कार्यों का उद्घाटन मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला से कराने पर विचार बना रहे हैं। यूं तो शहर में 40 करोड़ से भी ज्यादा के कार्य कराए गए हैं। इनमें से लगभग 2.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए मार्ग, शौचालय, सार्वजनिक भवन, इमारत व अन्य कार्यों का उद्घाटन मेयर कर सकते हैं। 30 नवंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद निगम अधिकारी इसकी तिथि तय करेंगे।