प्रकृति संरक्षण से ही संवरेगी इंसानी सेहत
मुरादाबाद
टीएमयू में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज की ओर से पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवि कुलपति प्रो रघुवीर सिंह ने प्रकृति का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारी सेहत के लिए वरदान हैं। प्रकृति की अनदेखी का ही मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। विवि परिसर में कुलपति ने पौधरोपण किया। इस दौरान रजिस्ट्रार, डॉ आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन, डॉ मंजुला जैन, छात्र कल्याण निदेशक, प्रो एमपी सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डॉ बलराज सिंह ने, दीपक मलिक, विशेष सिंह, जयवीर सिंह आदि ने पौधरोपण किया।