ऑनलाइन योग शिविर में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने सीखे आसन
मुरादाबाद
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाचार्यों, अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से दो दिवसीय वर्चुअल विशेष योगा शिविर का समापन सोमवार को किया गया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. जयपाल सिंह व्यस्त शिक्षाविद व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने प्रशिक्षण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन व मस्तिष्क का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षण से निश्चित रूप से ही विभाग के समस्त अधिकारी, शिक्षकों, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा तथा एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। योग प्रशिक्षिका रितु नारंग ने सूक्ष्म व सरल योगाभ्यासों के माध्यम से उनके महत्व को रेखांकित किया तथा बताया कि स्वस्थ व प्रसन्न रहने के लिए योग प्राणायाम कितना आवश्यक है। समापन पर प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे। योगा शिविर में तहसील मुरादाबाद के समस्त विद्यालयों से 182 प्रधानाचार्य शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। समापन सत्र को श्यामा कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर योग शिविर के आयोजन में डा. श्वेता पूठिया, एसके नेथन, डा. मनोज कुमार, रवि कुमार, डा. नीलम, बृजबाला, मधुबाला, विमलेश कुमारी, विकास कांत गुप्ता, बबीता मेहरोत्रा आदि ने सक्रिय रूप से प्रतिभागिता की। संचालन रविंद्र चौहान ने किया।