महिला टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे पुरुष, हंगामा
मुरादाबाद
जिले में महिलाओं के लिए घोषित किए गए विशेष टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार को काफी संख्या में पुरुष टीका लगवाने पहुंच गए। जिसके चलते जिला महिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर हंगामा भी हो गया। वहां पहुंचे पुरुषों को टीका लगाने से मना किया गया तो वह भड़क उठे। लेकिन, बाद में उन्हें टीका लगा दिया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.दीपक वर्मा ने इस मामले की तस्दीक करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर अब केवल महिलाओं को ही टीका लगाए जाने की व्यवस्था होने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों के लिए इस आशय की सूचना एप पर भी आ गई, इसके बावजूद कई पुरुषों ने अपना पंजीकरण वहां टीका लगवाने के लिए करा दिया। महिलाओं के केंद्र पर पहुंचे पुरुषों को व्यवस्था में बाधा नहीं आने के मद्देनजर टीका लगाने से मना किया गया जिससे वहां पहुंचे पुरुष भड़क गए और हंगामा हो गया। बाद में सभी पुरुषों का टीकाकरण कर दिया गया। डॉ.दीपक वर्मा ने साफ कर दिया कि मंगलवार से जिला अस्पताल और किसरौल स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ महिलाओं को ही टीका लगेगा। इन दोनों केंद्रों को महिलाओं का विशेष टीकाकरण केंद्र बना दिया गया है। अन्य केंद्रों पर महिला और पुरुष दोनों ही टीका लगवा सकते हैं।