प्रदूषण की एनओसी बिना नहीं लग पाएंगे आक्सीजन प्लांट

मुरादाबाद

जिले की चार सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। प्लांट लगाने से पहले जिस जगह प्लांट लग रहा है इसके लिए संबंधित विभाग कोअब प्रदूषण नियंत्रण विभाग से एनओसी लेनी होगी। आनलाइन एनओसी कराने को लेकर अब प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी अफसरों को दी है जिससे प्लांट लगाने में कोई दिक्कत न आए।
जिले के ठाकुरद्वारा,डिलारी,कुंदरकी और मूंढापांडे के तीस बैड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लांट लगने की मंजूरी के बाद अब पाइप लाइन काम चल रहा है। प्लांट जिन स्थानों पर लग रहे हैं उसके लिए वैसे तो स्वास्थ्य विभाग को एनओसी की औपचारिकता पूरी करनी चाहिए लेकिन शासन के निर्देश पर हो रहे काम की वजह से प्रशासन ने चारों जगह की आनलाइन एनओसी के लिए आवेदन कराने की अफसरों को जिम्मेदारी है,एनओसी के लिए जो भी कागजात है उनको पूरे कराकर एनओसी का काम समय से कराने को कहा है। वजह बिना एनओसी प्लांट शुरू कराना संभव नहीं हो पाएगा। इसको लेकर अब विभाग में एनओसी को लेकर काम तेजी से शुरू करा दिया गया, जिससे समय से एनओसी का काम पूरा हो जाए। इधर मूंढापांडे सीएचसी पर जून में अब पंद्रह हजार लीटर क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट को लगाने की मंजूरी मिल गई है। टोरेंट कंपनी ने बढ़ी क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट की ड्राइंग प्रशासन को सौंप दी है,जिससे प्लांट को स्थापित करने के लिए जरूरी काम समय से पूरे हो जाएं। प्लांट लगाने के साथ इसको चलाने के लिए अधिक बिजली लोड की आवश्यकता होगी, जिसको लेकर जल्द आवेदन किया जाएगा। सभी कामों को जून तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *