आयेरा के सचिन ने सहारनपुर में की थी 26 लाख की लूट, गिरफ्तार
मथुरा
राया क्षेत्र के गांव आयेरा के 28 वर्षीय सचिन पाठक सहारनपुर में हुई 26 लाख की लूट में शामिल था। सचिन के खिलाफ सहारनपुर के थाना गागलडेही में लूट का मुकदमा पंजीकृत था। राया पुलिस ने जिला सहारनपुर थाना गागलडेही क्षेत्र में हुई 26 लाख रूपये की लूट में वांछित चल रहे आरोपी लुटेरे को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक के खिलाफ थाना गागलहेड़ी सहारनपुर में मुकदमा दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक थाना राया उत्तम चन्द पटेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सचिन पाठक निवासी अयेरा जो कि एक बडी लूट में भी वांछित है अलीगढ रोड पर तमंचा लेकर घूम रहा है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी लुटेरे को दबोच लिया। गिरफ्तार युवक
दूसरी ओर आगरा में हुई लूट की सूचना पर मथुरा जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। आगरा पुलिस से मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मथुरा की ओर भागे हैं। इसके बाद हाइवे पर मथुरा की सीमा मंे जगह जगह चैकिंग शुरू कर दी गई। घटना थाना सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र की है। लूट की वारदात सुधीर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ हुई। बताया गया है कि तीन दिन से बैंक बंद चल रही थी। जिसके कारण पेट्रोल पंप का कैश बैंक में जमा नहीं हुआ था। पेट्रोल पंप कर्मचारी बाइक से करीब 11 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान रुनकता अंडर पास के नीचे पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया और धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिया। बदमाश फायर कर वहां से फरार हो गए।