डेंगू के लार्वा हमेशा स्वच्छ भरे हुए पानी में पनपते हैं-डॉ हेमंत राजपूत
हरदोई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हेमन्त राजपूत ने एक वीडियो जारी कर ड़ेंगू जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए है उन्होंने बताया डेंगू घरमे या आसपास भरे साफ पानी जैसे कूलर, गमले, बर्तन या बारिश के रुके हुए पानी से ही डेंगू के लार्वा उत्पन्न होते है।
यही लार्वा हमे डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का शिकार बना देते है अगर छोटी से सावधानी बरतें जैसे साफ पानी को एक जगह इक्कट्ठा न होने दे समय समय कूलर का पानी बदलते रहे घर और घर के आसपास साफ सफाई रख कर डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकता है,नाली और गंदे पानी में डेंगू के लार्वा नही पाए जाते है।