क्लीनिक गए पति-पत्नी की सरकारी गाड़ी से अपहरण की कोशिश, पुलिस के उड़े होश

जबलपुर 

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से अपहरण के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला आया है, जिसकी वजह से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं, क्योंकि जिस वाहन के जरिए अपरहण की कोशिश की गई वह कोई आम वाहन नहीं बल्कि पनागर तहसीलदार की गाड़ी है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर तहसीलदार की गाड़ी कैसे अपहरणकर्ताओं के हाथ लगी?

दरअसल, मंगलवार को एक गाड़ी में चार लोग जिसमें एक महिला भी शामिल थी, पनागर तहसीलदार नीता कोरी की गाड़ी को लेकर विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचनार सिटी के पास रहने वाली सीमा पचैरी के घर पहुंचे थे. उस दौरान सीमा पचैरी अपने पति के साथ डॉक्टर के यहां परामर्श लेने के लिए गईं थीं।
कार सवार आरोपियों को जैसे ही यह मालूम चलता है कि सीमा पचैरी डॉक्टर के क्लीनिक पर हैं, वह वहां पर भी पहुंच जाते हैं और सीमा के साथ अभद्रता करते हुए उनके पति के अपहरण की कोशिश करने लगते हैं. पति को बचाने के लिए सीमा पचैरी चिल्लाने लगती हैं. इस पर सभी आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं. सीमा पचैरी द्वारा अपहरण करने वाले की पहचान कर ली गई है. पहले वह उन्हीं के यहां ड्राइवर था।
वहीं, तहसीलदार नीता कोरी से जब उनकी गाड़ी के दुरुपयोग को लेकर सवाल किया गया तो नीता कोरी ने स्पष्ट किया है कि उनका वाहन गैराज पर ठीक होने गया था. ऐसे में उनकी गाड़ी का दुरुपयोग जो हुआ है उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल सीमा पचैरी की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज आगे की जांच की बात कही है।
ब्ैच् तुषार सिंह ने बताया कि महिला सीमा पचैरी ने शासकीय अधिकारी की गाड़ी का दुरुपयोग कर अपहरण का आवेदन दिया है. मामले की जांच के लिए ब्ब्ज्ट को भी खंगाला जा रहा है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी अपहरण के कारण के वजहों का भी पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *