रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी तक!
इंदौर
कलेक्टर मनीष सिंह के खिलाफ जाकर इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आईं सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर पुनीत को पुलिस ने रेमडेसिविर बेचते हुए गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक इंजेक्शन भी मिला है. पुलिस पूछताछ में उसने चैंकाने वाला खुलासा किया है।
आरोपी ड्राइवर ने कहा कि उसने मंत्री (तुलसी सिलावट) की पत्नी के ड्राइवर से इंजेक्शन खरीदे थे. वह ड्राइवर उसके साथ ही ट्रेवल्स कंपनी में नौकरी करता था. पुनीत ने यह भी माना कि उसने कोरोना काल में कई लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे हैं।
पूछताछ में विजयनगर पुलिस ने उसने बताया कि उसने यह इंजेक्शन गोविंद राजपूत नामक से लिया था उससे 14000- 15000 रुपये में बेचना चाहता था. उसने बताया कि उसके पास ललित शर्मा नामक पुलिसकर्मी का फोन आया था जिसे वह यह इंजेक्शन देने जा रहा था, आरोपी इससे पहले दो बार डॉक्यूमेंट लेकर गोविंद के माध्यम से ही अस्पतालों में इंजेक्शन पुहंचा चुका है।
उसने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया के यहां वह कुछ दिन पहले ही काम पर लगा था. इसने यह भी कुबूल किया कि वह कोरोना काल में कई लोगों को इंजेक्शन दिलवा चुका है. आरोपी शहर की इन्पेट्स ट्रेवल्स में बतौर ड्राइवर कार्य कर रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मीडिया को पुनीत ने बताया कि वह जिस ट्रेवल एजेंसी में काम करता है वहीं से उसकी दोस्ती गोविंद से हुई थी और गोविंद मंत्री जी के घर में उनकी धर्मपत्नी का ड्राइवर है. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि गोविंद कहां से इंजेक्शन लाता है।