एसआईजी टीम ने प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण
प्रयागराज
उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय की वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्तर की एसआईजी टीम ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। टीम में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक यात्री सेवा एवं खानपान एस.पी वर्मा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.एस.पी सिंह, मुख्य इंजीनियर सामान्य आर.के अग्रवाल एवं डॉ राकेश निगम अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे।
टीम द्वारा प्रयागराज जं के सर्कुलेटिंग एरिया, कार एवं मोटरसाइकिल पार्किंग, कॉन्कोर्स हाल, पीआरएस आफिस, बुकिंग आफिस, समस्त प्लेटफार्म, खानपान स्टाल एवं यात्री प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसआईजी टीम द्वारा विभिन्न सुझाव भी दिये गये। मंडल से निरीक्षण के समय पी.सी पंजाबी सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ प्रयागराज क्षेत्र, एस.के चौहान मंडल इंजीनियर सम्पदा, वी.के त्रिपाठी सहायक अभियन्ता प्रथम, वी.के द्विवेदी स्टेशन निदेशक, पंकज त्रिपाठी सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, एस.के सक्सेना सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर तथा सभी विभागों के पर्यवेक्षक निरीक्षक उपस्थित थे।