एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधडी करने वालों के फोटो जारी -दो युवकों के खिलाफ थाना हाइवे पर दर्ज है मुकदमा

 

मथुरा

थाना हाइवे पुलिस ने ऐसे दो युवकों के फोटो जारी किए हैं जो एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के साथ धोखाधडी करते हैं। एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है। पुलिस ने आम नागरिकों को भी आगाह किया है कि वह इनके या इस तरह के दूसरे लोगों से सतर्क रहे। थाना हाइवे पुलिस ने कहा कि वह लोगों को अवगत कराना चाहते हैं वीडियो फोटो में दिख रहे व्यक्तियों द्वारा जनता के भोले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर अन्यत्र एटीएम मशीनों से रुपए निकालकर धोखाधड़ी की गई है। जिसके संबंध में थाना हाईवे मथुरा पर मुकदमा धारा 420, 379 आईपीसी में पंजीकृत किया गया है। इन लोगों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा उचित इनाम भी दिया जाएगा।

 

साइबर मीडिया अपराध में मथुरा अव्वल

सात महीने में आगरा रेंज में हुईं 75 घटनाओं में 33 मथुरा में हुईं हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार 37 आरोपितों में 17 मथुरा के हैं। इंटरनेट मीडिया क्राइम के मामले मथुरा रेंज में अव्वल है। उसने आगरा को भी पीछे छोड़ दिया है। रेंज में आने वाले चार जिलों में कुल 75 घटनाएं हुईं। सबसे ज्यादा 33 मथुरा में और आगरा में 16 घटनाएं हुईं। सात महीने के दौरान रेंज में 37 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनसे पौने दो लाख रुपये से ज्यादा के मोबाइल बरामद किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *