रक्तदान से एक साथ बचाई जा सकती है चार व्यक्तियों की जिंदगी: अनिल
अयोध्या
रक्तदान एक विशिष्ट दान है जो सभी प्रकार के दानों में सर्वश्रेष्ठ है। रक्तदान से चार व्यक्तियों की जिंदगी एक साथ बचाई जा सकती है । उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक अनिल जी ने सपना फाउंडेशन एवं संघ के सेवा विभाग द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में व्यक्त किए।
शिविर के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज का सहयोग किया जाता है आज के शिविर में 19 रक्त दाताओं ने पंजीकरण कराकर अपना संकल्प व्यक्त किया। उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्या डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने नगर संघचालक इंजी टी बी सिंह एवं महानगर सह सेवा प्रमुख बालेंदु भूषण को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संस्था के आजीवन सदस्य डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी एवं बृजेंद्र कुमार दूबे ने सभी अतिथियों एवं प्रेरणास्रोत रहे विस्तारक अभीष्ट ,बबिता साहनी,डॉ सोनी शर्मा को अंग वस्त्र प्रदान किया । शिविर में अभिषेक शुक्ला, जितेश के.वी.,अभीष्ट, ध्रुव अग्रवाल ,शिवम द्विवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, बलविंदर यादव, शुभम साहनी, आशीष महेंद्र,रवि शंकर पाठक, सचिन सोनी व प्रकाश मनध्यान,रणकेन्द्र सिंह व सर्वेश कुमार तिवारी ने एक एक यूनिट रक्तदान कर महादानी बने। इस अवसर पर नगर कार्यवाह अवधेश,अभिषेक, विशाल,सर्वेश, बुद्धि पाल प्रजापति, वंदना पांडेय अंश कुमार जयसवाल , ध्रुव अग्रवाल, अंशिका सिंह, बबीता साहनी आदि मौजूद रहे।