एमएलसी हरिओम पाण्डये ने 9 बसों व चार दर्जन कार व एसयूवी वाहनों को किया रवाना

अयोध्या

नई दिल्ली में सांसद लल्लू सिंह द्वारा आयोजित अयोध्या पर्व में शामिल होने के लिए 9 बसों व चार दर्जन कार व एसयूवी वाहनों को एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने भाजपा का ध्वज दिखाकर पार्टी कार्यालय से रवाना किया। नई दिल्ली जाने वालों में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली में 16 से प्रारम्भ होगा। जिसमें 16 अप्रैल को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास महाराज करेंगे।
चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर पडऩे वाले पौराणिक धरोहरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद व सभापति स्थाई समिति पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस रमेश बिधुड़ी तथा सीता रसोई व अवधी हाट का उद्घाटन राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश शर्मा द्वारा किया जायेगा। दूसरे दिन महंत मिथिलेश नंदिनी शरण व महंत गिरीशपति त्रिपाठी, समापन समारोह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान, गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल, अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र राम बहादुर राय उपस्थित रहेंगे। अयोध्या से बसों व चार पहिया वाहनों को रवाना करते समय जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, अनूप सिंह रानू उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *