एसडीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सीतापुर
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपजिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को लेट पहुंचने और परिसर में सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की। बीते दिन आज समाचार पत्र ने सीएचसी में प्राइवेट सफाई कर्मचारी द्वारा इलाज करने व महिला अस्पताल में बिजली न होने पर रात में फर्स पर प्रसूता के नवजात सहित लेटने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। माना जा रहा है कि उक्त खबरों को के प्रकाशित होने के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी परिसर में शुक्रवार को लगभग साढ़े दस बजे औचक निरीक्षण करने उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर पहुंचे। परिसर में व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी वयक्त की। उन्होंने ओपीडी, एक्सरे रूम, पैथालाजी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, दवाई वितरण कक्ष सहित नई बिल्डिंग में भर्ती मरीजों को भी देखा। उन्होंने परिसर में व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए दिशा निर्देश जारी किए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में लखनऊ से चलकर ड्यूटी करने वाला स्टाफ देर से आता है। उन्होंने बताया कि मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश कुमार वर्मा मौजूद थे पर काफी संख्या में स्टाफ देर से पहुंच रहा था। स्टाफ को समय का विशेष ध्यान रखने व परिसर में पीने योग्य साफ पानी तथा सफाई को लेकर निर्देश जारी किए गए।
–