शिविर में 20 पशुओं का उपचार किया
चम्पावत
पाटी ब्लॉक के मछियाड़ में पशुपालन और शीला देवी अश्र्व कल्याण समूह ने पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम सुंदर ने 20 पशुओं का उपचार कर पशुपालकों को दवाई बांअी। शीला देवी अश्र्व कल्याण के सदस्यों ने ग्रुप ट्रेनिंग की जानकारी दी। ब्रोक इंडिया के सहायक परियोजना अधिकारी ललित सिंह कार्की ने समूह की नियमावली का पालन और समूह के रिकार्ड कीपिंग का प्रशिक्षण दिया।