मजदूरों की बात सरकार तक पहुंचाई जाए
चम्पावत
टनकपुर कैंप कार्यालय में कुमांऊ शिल्पकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। उन्होंने कैंप कार्यालय के अधिकारियों से मजदूरों, भूमिहीनों की समस्याओं को सीएम तक पहुंचाए जाने की बात कही। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में कुमांऊ शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष जयराम जयप्रकाश के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। महासचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि कुमांऊ शिल्पकार संगठन का मुख्य उद्देश्य अपना हक सरकार से लेना, निर्बल, निर्धन, गरीब मजदूरों और भूमिहीनों की सहायता करना है। बताया कि बैठक का मुख्य कारण मजदूरों और भूमिहीनों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाना है। ताकि गरीब मजदूरों को सरकार की तमाम योजनाओं से वंचित नहीं होना पड़े। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से भी शिल्पकार संगठन में जुड़ने की बात कही है। कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने मजदूरों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। यहां संरक्षक परपान राम, निदेशक डॉ़ मोहन राम, उपाध्यक्ष चंद्र मोहन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, सचिव नाथूराम, संगठन मंत्री सुंदर राम, संयोजक देवेंद्र कुमार आदि रहे। ।