एसडीएम लक्सर से की अवैध खनन की शिकायत
रुड़की
रामपुर रायघाटी गांव में उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने अपनी जमीन में अवैध खनन की शिकायत एसडीएम लक्सर से की है। आरोप लगाया कि अवैध खनन करने के साथ ही कुछ लोग उन्हें शिकायत न करने की धमकी भी दे रहे हैं। भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव रामपुर रायघटी के क्षेत्र में बोंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की करीब 450 बीघा जमीन है। इसके डायरेक्टर एहसान ने एसडीएम लक्सर को शिकायत कर बताया कि कुछ लोग उनकी जमीन में रात के समय अवैध खनन कर खनन सामग्री निकालकर स्टोन क्रेशर पर पहुंचा रहे हैं।