महिंद्रा शोरूम में हुई 31 लाख की चोरी का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून(आरएनएस)। पुलिस ने महिंद्रा शोरूम में करीब 31 लाख रुपये की चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम बरामद हो गई है। उसपर नेहरू कॉलोनी थाना में पूर्व में भी चार मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मंगलवार को बताया कि 24 दिसंबर को देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार बाईपास के अकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि महिंद्रा शोरूम बाईपास में 23 दिसंबर की रात चोरों ने ताला तोड़कर अकाउंटेंट कार्यालय की अलमारी से लाखों रुपये गायब कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन के लिए चार टीमें बनाई। आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण शोरूम में कार्यरत मजदूरों से पूछताछ की गई। संदिग्धों के सत्यापन के बाद मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इस दौरान पुलिस ने पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुके संदिग्ध युवक दीपक की पहचान की। सोमवार रात दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी क्लेमेन्टाउन देहरादून को दौड़वाला के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 103500 रुपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने महिंद्रा शोरूम में चोरी की बात कबूली। उसने बताया कि चोरी की बाकी रकम उसने अपनी बहन के घर छिपाई है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की बहन के घर से 30 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। करीब 20 हजार रुपये आरोपी ने नशे और अन्य जरूरतों में खर्च कर दिए। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।