काश्तकारों ने की धान की फसल का मुआवजा देने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल।
कीर्तिनगर विकास खंड के बडियारगढ़, मालगढ़ी, दिगोली, डांडा बडियार व चोपड़ा, तुस्कन्डी,कौल्याधार क्षेत्र में धान की फसल को सूअरों द्वारा तहस-नहस किए जाने पर काश्तकारों को भारी नुकसान हो गया है। काश्तकारों का कहना है कि पहले बंदरों ने व अब सूअरों ने खेतों को खोदकर धान की पक्की फसल को बर्बाद कर दिया। काश्तकार दीपक जयाड़, चतर सिंह भंडारी, पदम सिंह, कुशाल सिंह, हनुमन्त भंडारी आदि ने सरकार से धान की फसल का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।