प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दून लाइब्रेरी में हुआ व्याख्यान
देहरादून
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से युवा पाठकों की परीक्षाओं की तैयारी व ज्ञानवर्धन के लिए निशुल्क सन्दर्भ सामग्री प्रदान करने के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। लैंसडाउन चौक स्थित दून पुस्तकालय में व्याख्यान श्रृंखला के तहत युवा पाठकों के लिए संघ लोक सेवा आयोग-सिविल सेवा परीक्षा: एक विहंगम दृश्य विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर के संयुक्त आयुक्त सचिन सिंह ने विस्तृत व्याख्यान दिया। विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनेक युवा पाठकों ने स्लाइड शो के चित्रों, ग्राफिक्स तथा व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से इस सन्दर्भ में अनेक बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की व अनेक सार्थक पहलुओं पर चर्चा भी की। संयुक्त आयुक्त सचिन सिंह ने अपने व्याख्यान में प्रोफेशन, सेवाओं की सूची, परीक्षाओं के विविध चरण, परीक्षाओं के प्रतिरुप, प्रकार, रैंक लिस्ट, आयु सीमा, विषय व सैलेबस के साथ ही इस तरह की परीक्षाओं की उपलब्धियां और इसमें आने वाली चुनौतियों पर गहराई से जानकारी दी। इस सत्र में सभी छात्र काफी उत्साहित दिखे एवं उन्होंने ऐसे सेशन निरन्तर आयोजित करने का अनुरोध किया। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान डॉ.योगेश धस्माना, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसएस रौतेला, सुंदर सिंह बिष्ट, पंकज शर्मा, जगदीश महर सहित बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित थे।