रंगारंग प्रस्तुति से साहिबजादों के बलिदान को दर्शाया 

ऋषिकेश(आरएनएस)। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का 18 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर रंगरंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। छात्र-छात्राओं ने सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान की शहीदी गाथा को प्रस्तुत किया। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में वार्षिकोत्सव और वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की प्रोफेसर डॉ. हर्षवंती बिष्ट ने किया। डॉ. हर्षवंती बिष्ट ने विद्यालय में निशुल्क शिक्षा और बेहतर प्रबंधन की सराहना की। विद्यालय प्रमुख संत जोध सिंह महाराज ने कहा कि निर्मल आश्रम के प्रमुख संत राम सिंह महाराज के नेतृत्व में समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा कि विद्यालय में क्षेत्र के निर्धन वर्ग के बच्चों को 12वीं तक निशुल्क शिक्षा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। इस दौरान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे -मुन्ने बच्चों ने चांद का सफर में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को नृत्य और गीतों के माध्यम से दर्शाया। वहीं छात्र-छात्राओं ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो के बलिदान की गाथा को नाटक के जरिए प्रस्तुत किया। हिंदी नाटक वीर अभिमन्यु, भक्त प्रहलाद की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, रेनू सूरी, एनडीएस प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, डीएसबी प्रधानाचार्य शिव सहगल, फुटहिल्स प्रधानाचार्या अनिता रतूड़ी, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. तनुजा पोखरियाल, अमृतपाल डंग, ज्योति पंवार, दीपमाला कोठियाल, सरदार डा. गुरजिंदर सिंह, प्रदीप, बृजपाल सिंह यादव, सरदार अरिहंत सिंह, ऋषभ चावला, सरदार दर्शन सिंह, बाबू आत्म प्रकाश, सरदार हरमन सिंह, डॉ. अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, हितेश कुमार, गुरजीत सिंह करनाल, बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, मनजीत सिंह, केएल डंग, सोहन सिंह कैंतुरा, दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, रजनी श्रीकोटी, सुनील दत्त पांडे, स्मिता गर्ग, ममता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *