बेरीनाग में सार्वजनिक स्थानों में चलाया स्वच्छता अभियान
पिथौरागढ़। नगर पंचायत ने स्वच्छता सप्ताह के तहत सार्वजनिक स्थानों में पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। नगर के वार्ड संख्या 2 बना में तल्ला नौला सहित उससे लगे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छता शपथ व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों व पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया।