महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की अयोग्यता पर नतीजे इंतजार! नार्वेकर और सीएम शिंदे की मुलाकात, ठाकरे की सीधी दौड़ सुप्रीम कोर्ट तक लगी!
मुंबई। शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले का अंतिम परिणाम 10 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। लेकिन इस दौरे पर उद्धव ठाकरे ने आपत्ति जताई है। इसके खिलाफ ठाकरे ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। क्या इनके बीच कोई मिलीभगत है? ऐसा सवाल उठाया गया है।