असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने हिमंता बिस्वा सरमा पर लगाया आरोप, कहा- जेल जाने से बचने के लिए थामा था बीजेपी का दामन
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने 20 जनवरी को दावा किया कि हिमंत बिस्वा सरमा जेल जाने के डर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। भूपेन बोरा ने कहा कि सरमा संभावित कानूनी परेशानियों खासतौर से विशेषकर जेल जाने के डर को लेकर काफी चिंतित थे।
भूपेन बोरा ने अपनी पत्नी के साथ सरमा की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उसने कहा था कि वो जेल नहीं जा सकता है। भूपेन बोरा ने कहा कि इस बातचीत के बाद सिर्फ दो दिन में ही हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा में शामिल होने का फैसला कर लिया था। बोरा ने सरमा के पाला बदलने के आसपास की परिस्थितियों पर बोलते हुए 2014 की राजनीतिक पृष्ठभूमि का खुलासा किया। उस समय भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने गुवाहाटी में घोषणा की कि लुईस बर्जर और सारदा घोटालों सहित भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोला जाएगा। इसके साथ ही सरमा की पत्नी को दो बार कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय में बुलाया गया था।