सीएम नीतीश ने पद से दिया इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से बिहार में चली आ रही राजनीतिक हलचल का परिणाम आज सामने देखने को मिला है जब रविवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। यह भी संभावना जताई जा रही है कि कि अपने नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन कर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस घोषणा से पहले नीतीश कुमार ने अपने आवास पर सभी विधायकों के साथ बैठक भी की है। इसी बैठक में नीतीश कुमार ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार के राज भवन जाने की तैयारी हो गई है। कुछ ही समय में नीतीश कुमार राज भवन के लिए रवाना होंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें पेश करेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री आवास से लेकर राजभवन तक कई सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा कर्मी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैरिकेडिंग भी लगा रहे हैं।