लेफ्ट-कांग्रेस पर बरसे PM Modi, कहा- मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाने की गारंटी को किया पूरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के थेक्किंकडु में स्त्रीशक्ति मोदिक्कोप्पम में भाग लिया। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधिकारिक तौर पर इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी बिगुल माना जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से महिला सश्क्तिकरण पर आधारित रहा। इस दौरान मोदी ने कहा कि मैं स्त्रीशक्ति का आभारी हूं जो मुझे आशीर्वाद देने के लिए भारी संख्या में यहां आई हैं। सौभाग्य से मैं शिव की नगरी कहे जाने वाले काशी संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं। यहां वडक्कुनाथन मंदिर में भी भगवान शिव विराजमान हैं। आज केरल की सांस्कृतिक राजधानी त्रिशूर से निकलने वाली ऊर्जा पूरे केरल में नई आशा का संचार करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद लेफ्ट, कांग्रेस की सरकारों ने, एलडीएफ, यूडीएफ की सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना। लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाले कानून को वर्षों तक लटकाए रखा। लेकिन मोदी ने आप सभी बहनों को आपका हक देने की गारंटी दी थी और उस गारंटी को पूरा करके दिखाया। ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ अब कानून बन चुका है।

मोदी ने कहा कि आपको याद होगा जब तक देश में लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन की सरकारें थीं, तब तक मुस्लिम बहनें तीन तलाक से परेशान थीं। मोदी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति देने की गारंटी दी थी और उसे ईमानदारी से पूरा भी करके दिखाया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन को सिर्फ एक ही काम आता है। INDI गठबंधन हमारी आस्था पर चोट करता है। इन्होंने मंदिरों को, हमारे त्योहारों को भी लूट का माध्यम बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज वेलु नाचियार और देश की महान शिक्षिका और सामाजिक कार्यकर्ता सविर्तिबाई फुले की जयंती है। ये महिलाएं हमें नारी शक्ति का सामर्थ्य सिखाती हैं। केरल की बेटियों ने भारत की आजादी, संस्कृति और संविधान निर्माण में योगदान दिया है। एवी कुट्टीमालु अम्मा, अक्कम्मा चेरियन, रोसम्मा पुन्नूस जैसी बहादुर महिलाओं ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी।

मोदी ने कहा कि महान आदिवासी कलाकार नानजियाम्मा को उनके कार्यों के लिए पुरस्कार देना हमारा सौभाग्य था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए चार जातियां सर्वोपरि हैं। जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। इसलिए भाजपा सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ इन चार जातियों को सबसे ज्यादा मिला है। उन्होंने कहा कि हम नारीशक्ति को एक सशक्त फोर्स बनाना चाहते हैं, इसलिए आने वाले समय में हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जब केरल की Nurses इराक में फंसी थीं तो ये बीजेपी सरकार थी, जो उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर केरल वापस लाई। कल्पना कीजिए, अगर दिल्ली में लेफ्ट-कांग्रेस की कमजोर सरकार होती तो हमारी इन बेटियों का क्या होता?  ये मोदी की गारंटी है कि दुनिया में संकट चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो हर भारतीय की सुरक्षा की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *