लेफ्ट-कांग्रेस पर बरसे PM Modi, कहा- मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाने की गारंटी को किया पूरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के थेक्किंकडु में स्त्रीशक्ति मोदिक्कोप्पम में भाग लिया। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधिकारिक तौर पर इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी बिगुल माना जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से महिला सश्क्तिकरण पर आधारित रहा। इस दौरान मोदी ने कहा कि मैं स्त्रीशक्ति का आभारी हूं जो मुझे आशीर्वाद देने के लिए भारी संख्या में यहां आई हैं। सौभाग्य से मैं शिव की नगरी कहे जाने वाले काशी संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं। यहां वडक्कुनाथन मंदिर में भी भगवान शिव विराजमान हैं। आज केरल की सांस्कृतिक राजधानी त्रिशूर से निकलने वाली ऊर्जा पूरे केरल में नई आशा का संचार करेगी।
मोदी ने कहा कि महान आदिवासी कलाकार नानजियाम्मा को उनके कार्यों के लिए पुरस्कार देना हमारा सौभाग्य था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए चार जातियां सर्वोपरि हैं। जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। इसलिए भाजपा सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ इन चार जातियों को सबसे ज्यादा मिला है। उन्होंने कहा कि हम नारीशक्ति को एक सशक्त फोर्स बनाना चाहते हैं, इसलिए आने वाले समय में हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जब केरल की Nurses इराक में फंसी थीं तो ये बीजेपी सरकार थी, जो उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर केरल वापस लाई। कल्पना कीजिए, अगर दिल्ली में लेफ्ट-कांग्रेस की कमजोर सरकार होती तो हमारी इन बेटियों का क्या होता? ये मोदी की गारंटी है कि दुनिया में संकट चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो हर भारतीय की सुरक्षा की जाएगी।