वाहन चालकों व ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का तहसील में प्रदर्शन
ऋषिकेश(आरएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से वाहन चालकों के लिए लाए गए नए कानून को लेकर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और वाहन चालकों ने आक्रोश जताया है। वाहन चालकों ने मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने नए नियमों को वापस लेने की मांग उठाई। मंगलवार को डोईवाला क्षेत्र में वाहन चालकों ने हड़ताल रखी। विभिन्न जगहों पर वाहन चालकों ने कॉर्मिशयल वाहनों को रोका। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच बड़ी तादाद में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और वाहन चालक डोईवाला तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया और नए नियमों को रद्द करने की मांग उठाई। ट्रक एसोसिएशन डोईवाला के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि पहले से जो कानून देश में लागू है, उसमें किसी कारणवश अगर एक्सीडेंट हो जाता था, तो ड्राईवर को जमानत का प्रावधान था। जबकि अब नये नियम में किसी कारण दुर्घटना हो जाये, तो ड्राइवर को दस वर्ष की सजा के साथ लाखों रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसकी वजह से ड्राइवर और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जायेगा। ज्ञापन देने वालों में विक्रम एशोसिएशन अध्यक्ष प्रताप यादव, लोडर यूनियन अध्यक्ष राजकुमार, टैक्सी यूनियन एयरपोर्ट अध्यक्ष महेन्द्र भारती, विक्रम यूनियन संरक्षक मनोज नौटियाल, करतार नेगी, अमित सैनी आदि उपस्थित रहे।